The border dispute between India and China continues to grow. Both countries have increased the deployment of troops on the border. Meanwhile, India gave a clear answer to China and clarified that China's objection to LAC is wrong. Indian soldiers are familiar with the prescribed Line of Actual Control between India and China and follow it strictly. We know our responsibility. China is also hindering normal patrolling of Indian troops.
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. दोनों देशों ने सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है. इस बीच भारत ने चीन को दो टूक जवाब देते हुए साफ किया कि LAC पर चीन की आपत्ति गलत है. भारतीय सैनिक भारत और चीन के बीच निर्धारित लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल से परिचित हैं और इसका सख्ती से पालन करते हैं. हमें अपनी जिम्मेदारी मालूम है. चीन भारतीय सैनिकों की नॉर्मल पट्रोलिंग में भी बाधा पैदा कर रहा है।
#IndiaChinaTension #IndianArmy #India